पैदा होने वालों में सभी लड़के, सभी सुरक्षित, डॉक्टर रह गए हैरान
मां बनना दुनिया की हर औरत के लिए सौभाग्य होता है। लेकिन कुछ मां बनने की
घटनाएं दुनिया को चौंका कर रख देती हैं|ऐसा ही एक दृश्य राजस्थान के भीलवाड़ा में देखने को मिला है यहां एक महिला ने एक साथ 11 पुत्रों को जन्म दिया है| महिला ने भीलवाड़ा के गुलाबपुरा हॉस्पिटल में 11 बच्चो को जम्म दिया|वहीँ डॉक़्टर इस बात को लेकर भी चकित हैं कि मां और उसके सभी पैदा हुए पुत्र बिल्कुल सुरक्षित और तन्दुरुस्त, स्वस्थ हैं।